प्याज की फोटो Onion image
भिंडी की सब्जी बनाने का तरीका
अवश्यक सामग्री -लगभग 4 लोगो के लिए
- 500 ग्राम भिंडी
- 3 बड़ा चम्मच तेल
- 1 /2 चम्मच जिरा
- 1 /2 चम्मच हल्दी
- 6 से 7 हरी मिर्च या लाल मिर्च पाउडर
- लेहसुन 6 से 7 कलियाँ
- 1 /2 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
- नमक स्वाद के अनुसार
- सब्जी बनाने विधि- सर्वप्रथम भिंडी को साफ पानी से धो लिजिए उसके बाद उसे साफ़ कपड़े से पोछ लिजिए
- अब भिंडी के डंठल को हटा दे दूसरी तरफ हल्के नुकीले भाग को हटा दे 1 /2 इंच के टुकड़ो में काट ले
- हल्की आंच पर में 3 बड़े चम्मच तेल को गर्म करे लेहसुन ,मिर्च डाल दे कुछ सेकेण्ड पकने के बाद जिरा हल्दी धनिया पाउडर डाल दे चलते हुए हल्के ब्राउन होने के बाद इसमें कटी हुई भिंडी डाल दिजिए और अच्छी तरह चलाकर सभी मसलों को मिला दिजिए ढ़ककर पकने दिजिए 3 मिनट बाद जब भिंडी थोड़ी गल जाये नमक स्वाद के अनुसार डाल दे थोड़ी थोड़ी देर पर चलते रहीये गल जाने के बाद आपकी भिंडी की सब्जी तैयार है