Mango juice | आम का जूस बनाने का तरीका
आम के फल में बहुत से पोषक तत्व मौजूद होते है आम का जूस बनाना बहुत ही आसान हैं
आम का जूस बनाने की सामग्री :-
2-3 पके हुए आम,
1 कप पानी,
1/2 कप चीनी (पसंद के अनुसार),
बर्फ (ice)
आम का जूस बनाने की विधि:-
आमों को धोकर छील लें आमों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और आम की गुठली को बाहर निकाल दे एक मिक्सर जार में आम के टुकड़े, पानी और चीनी डालें मिक्सर को चलाएं जब तक की आम एवं अन्य सामग्री एक दूसरे में खुलकर जूस के रूप में तैयार ना हो जाए
अगर आप जूस को ठंडा करना चाहते हैं, तो इसमें बर्फ डालें अब आम का जूस पीने के लिए तैयार है स्वादिष्ट आम के जूस का आनंद ले